Samvad lekhan lockdown ke bare mein do mitro ke bich mein batchit 50 to 60 words
Answers
संवाद लेखन लॉकडाउन के बारे में दो मित्रों के बीच में बातचीत :
मित्र 1: हेलो रोहित कैसा है , बहुत दिन हो गए तू खुद से फोन नहीं करता मुझे ही करना पड़ता है |
मित्र 2: हेलो कर्ण , मैं ठीक हूँ | मैं बहुत बोर हो गया हूँ इस लॉकडाउन में , मेरा घर पर मन नहीं लगता |
मित्र 1: सही कहा बोर तो मैं भी बहुत हो गया हूँ, पूरा दिन घर में रह कर |
मित्र 2: लॉकडाउन की वजह से तो मैं तो बहुत मोटा गया हूँ | पूरा दिन खाने और सोने का काम है |
मित्र 1: मेरा तो खुद भी काम करने का मन नहीं करता कुछ , ना पढ़ाई करने का ऐसा लगता बस घर के अंदर ही ज़िन्दगी रह गई है |
मित्र 2: सही कहा , थोड़ी देर के कुछ सामान लाने जाता हूँ , उसमे इतनी देर लाइन में खड़ा होना पड़ता है तब जा के नंबर आता है|
मित्र 1: जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाता सब को ऐसे ही जीना पड़ेगा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16552708
आज कल सुबह जागने से लेकर रात को सोने तक आप कौन सा कार्य के समय करते हैं इसे इसे घड़ी के समय के अनुभव आप चार्ट बनाकर दर्शाएं
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/16431302
कोरोना वायरस पर एक निबंध लिखें ( 100 शब्द ) :-