Hindi, asked by mdshanwz9864, 10 months ago

Samvad lekhan lockdown ke bare mein do mitro ke bich mein batchit 50 to 60 words

Answers

Answered by bhatiamona
43

संवाद लेखन लॉकडाउन के बारे में दो मित्रों के बीच में बातचीत :

मित्र 1: हेलो रोहित कैसा है , बहुत दिन हो गए तू खुद से फोन नहीं करता मुझे ही करना पड़ता है |

मित्र 2: हेलो कर्ण , मैं ठीक हूँ | मैं बहुत बोर हो गया हूँ इस लॉकडाउन में , मेरा घर पर मन नहीं लगता |

मित्र 1: सही कहा बोर तो मैं भी बहुत हो गया हूँ, पूरा दिन घर में रह कर |

मित्र 2: लॉकडाउन की वजह से तो मैं तो बहुत मोटा गया हूँ | पूरा दिन खाने और सोने का काम है |

मित्र 1: मेरा तो खुद भी काम करने का मन नहीं करता कुछ , ना पढ़ाई करने का ऐसा लगता बस घर के अंदर ही ज़िन्दगी रह गई है |

मित्र 2: सही कहा , थोड़ी देर के कुछ सामान लाने जाता हूँ , उसमे इतनी देर लाइन में खड़ा होना पड़ता है तब जा के नंबर आता है|

मित्र 1: जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाता सब को ऐसे ही जीना पड़ेगा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16552708

आज कल सुबह जागने से लेकर रात को सोने तक आप कौन सा कार्य के समय करते हैं इसे इसे घड़ी के समय के अनुभव आप चार्ट बनाकर दर्शाएं

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/16431302

कोरोना वायरस पर एक निबंध लिखें ( 100 शब्द ) :-​

Similar questions