Hindi, asked by Ishpreet421, 1 year ago

Samvad lekhan
Maa aur bete ke beech huye vartalap
Topic der Sai ghar ana

Answers

Answered by kritikasinghania19
5
बेटा: "माँ कल हमारे
विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा।"

माँ: "तुम्हें पता है भारत
को 70 साल पहले 15 अगस्त को आज़ादी मिली थी।"

बेटा: "उससे पहले भारत
किन लोगों के अधीन था?"

माँ: "बेटा, उससे पहले
यहाँ अंग्रेजों को शासन था।"

बेटा: "हमें किस प्रकार
आज़ादी मिली?"

माँ: "लाखों लोगों ने
भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया और भारत को स्वतन्त्र बनाया। तुमने भगत
सिंह, चन्द्रशेखर आज़ाद, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चन्द्र बोस आदि का
नाम सुना होगा। इन सब लोगों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई।"

बेटा: "मैंने पढ़ा है
कि महात्मा गाँधी जी ने भारत को अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग से स्वंतंत्र करवाने का प्रयत्न किया और सफल हुए।"

माँ: "हाँ, उन्हें
फादर ऑफ़ द नेशन भी कहते हैं।"

Similar questions