Hindi, asked by aleenazubia09, 1 year ago

samvad lekhan on barish​

Answers

Answered by shishir303
22

                        बारिश पर संवाद लेखन

(दो दोस्त कमल और समीर अपने आमने-सामने स्थित घरों की बालकनी में खड़े हैं।)

कमल — अहा! कितना मजेदार और सुहावना मौसम है। बाहर देखो कितनी झमाझम बारिश हो रही है।

समीर — हाँ यार। मेरा तो मन करता है कि बाहर निकल जाऊँ और बारिश में खूब भीगूं।

कमल — ऐसा मत करना। नही तो तुम बीमार पड़ जाओगे।

समीर — थोड़ी देर भीगने से बीमार नही पड़ेंगे। तुम भी मेरे साथ चलो।

कमल — मैं तो तैयार हूँ लेकिन हम लोग की मम्मी लोग कहीं डांटे न।

समीर — अरे यार, बाद में थोड़ी डांट भी खा लेंगे, लेकिन ऐसा मस्ती का मौका छोड़ो नही।

कमल — तो फिर चलो। भीगने के बाद मेरा एक प्लान है।

समीर — क्या?

कमल — चाय-पकौड़े का। भीगकर आने के बाद कपड़े बदलकर मैं मम्मी से बोलकर चाय पकोड़े बनवाऊंगा। तुम भी आ जाना।

समीर — सच फिर तो बहुत मजा आयेगा।

कमल — तो फिर चलो थोड़ी दे बारिश में भीगकर मस्ती करते हैं।

समीर — हाँ चलो।

Similar questions