Hindi, asked by pijuu, 1 year ago

samvad lekhan on between two friends on pariksha patr dificult aane par

Answers

Answered by Chirpy
110

सुरेश और सचिन विज्ञान की परीक्षा लिखकर हॉल से बाहर आये। आइये उनके संवाद को सुनें।

सुरेश - "आज का परीक्षा पत्र कितना कठिन था।"

सचिन - "सच में मुझे तो संदेह है कि मैं परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकूंगा या नहीं।"

सुरेश - "मैंने तो मन लगाकर पढ़ाई करी थी, न जाने क्यों मुझे सब प्रश्नों के उत्तर ठीक से नहीं आये।"

सचिन - "मुझे लगता है कि हमलोगों ने पुस्तक से पढ़ाई तो करी थी पर शायद कक्षा में अध्यापक द्वारा पढ़ाये गए पाठ पर अधिक ध्यान नहीं दिया था।"

सुरेश - "हाँ तुम सही कह रहे हो। आज परीक्षा के अधिकतर प्रश्न उसी पर आधारित थे।"

सचिन - "आज परीक्षा में कठिनाई का सामना करके मैंने निश्चय कर लिया है कि कक्षा में अध्यापक जी की बातों पर पूरा ध्यान दूँगा।"

सुरेश - "हाँ मैंने भी तय कर लिया है कि नियमित रूप से अपना गृहकार्य करूँगा ताकि भविष्य में मुझे फिर से ऐसी कठिनाई न झेलनी पड़े।"





Similar questions