Hindi, asked by Nadeemsheikh2159, 1 year ago

Samvad lekhan on between two samvad lekhan between two friends about Kabaddi

Answers

Answered by mchatterjee
21
कल्पना-- सोना तुमको कबड्डी का खेल याद है। जो हम स्कूल में खेलते थे।

सोना--हां,लड़कों के साथ हमारी मैच भी फिक्स हुई थी।

कल्पना--- मुझे तो बहुत अच्छा लगता है कब्बड्डी खेलने में।

सोना-- मुझे तो अब भी अच्छा लगता है।

कल्पना-- जब विपरीत दल के लोग हमारे टीम द्वारा जकड़ के पकड़ लिए जाते हैं तब उसका विवश होकर हाथ छुड़ाकर भागना और कबड्डी बोलते बोलते खेल से आउट होना अच्छा लगता है।
Similar questions