Hindi, asked by vijaychand4770, 11 months ago

Samvad lekhan on corona in hindi

Answers

Answered by Tanusdalvi2111
10

Answer:

मीना: हाय लता तुम कैसी हो?

लता: अच्ची हू, तुम कैसी हो?

मीना: अच्ची हू लेकिन लता तुम कल वह खबर देखी जिसमें बताया गया था कि चीन में एक साथ कुछ 144 लोगों की मौत हुई है?

लता: हाँ मैं भी हैरान देखकर यह मौत एक वायरस फैलने से हो रही है।

 मीना: हाँ मैंने भी इस वायरस के बारे में सुना। इसका नाम कुछ कोरो-कोरो द्वारा था।

लता: कोरो नहीं कोरोनावायरस।

मीना: हाँ कोरोनावायरस बिल्कुल सही कहा। लेकिन मैं यह खबर पूरी तरह नहीं देख पाई थी तो क्या तुम मुझे बता सकती हो यह बीमारी कैसे फैल रही है?

लता: हाँ ऐसा माना जा रहा है कि चीन के लोगों में यह बीमारी चमगादड़ से आई है।

मीना: जो भी हो यह बहुत ही खतरनाक वायरस है और इसके कारण बहुत लोगों को जान जा रही है।

लता: हाँ अभी तक तो चिकित्सकों को इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं मिला है।

मीना: फिर अब क्या होगा?

लता: वैज्ञानिक किसी भी ऐसी दवाई की खोज कर रहे हैं जिससे इस साल वायरस के प्रकोप को कम किया जा सके।

Explanation:

Similar questions