Hindi, asked by chetangummadi30, 1 month ago

samvad lekhan on Dukh ka adhikar​

Answers

Answered by bhatiamona
10

संवाद लेखन दुखी का अधिकार :

मित्र 1 : मोहन तुमने दुखी का अधिकार कहानी पढ़ी है ?

मित्र 2 : हाँ , मैंने पढ़ी , मुझे बहुत अच्छी लगी और साथ में दुःख बहुत हुआ |

मित्र 1 : हाँ , मैंने भी पढ़ी है , मुझे भी बहुत अच्छी लगी |

मित्र 2 : पाठ में किस तरह , लोग एक बुढ़िया का साथ न देने की बजाय उसे तरह-तरह की बात सुनाते है |

मित्र 1 : सही कह रहे हो , पाठ में बुढ़िया  ने अपने जवान बेटे को खोया होता है |

मित्र 2 : बेटे की इलाज में वह अपना सब कुछ लगा देती है , पर उसके हाथ नहीं आया |

मित्र 1 : अब बुढ़िया को अपने परिवार चलाने के लिए काम करना ही पड़ना था |

मित्र 2 : देखा जाए तो , समाज में लोग मदद नहीं करते है , बस बाते सुनाते है |

मित्र 1 : पाठ में एक बुढ़िया माँ के दुःख के बारे में बताया है |

Similar questions