Hindi, asked by pbbiradarpawan8649, 1 year ago

samvad lekhan on gold price increasing

Answers

Answered by abhishek664
0
एक सुनार दूसरे सुनार से कहता है अरे भाई आज का दाम देखा सोने का हां भाई देखा मैंने बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है तब तक एक ग्राहक एक सुनार की दुकान पर आता है और सुनार से पूछता है कि आज सोने का क्या भाव है तो एक सुनार उस दिन के सोने का भाव बताता है ग्राहक सोने का भाव सुनकर आश्चर्य चकित हो जाता है ग्राहक को सुनार पर विश्वास नहीं होता और बहुत से कहता है तुम मुझे कुछ ज्यादा ही भाव बता रहे हो तब तक एक दूसरा सुनार वहां आता है बहुत ग्राहक से कहता है नहीं यह सच कह रहे हैं सोने का भाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है तब ग्राहक अपने आप को कोसते लिए कहता है अरे मुझे माफ करना मैंने आपसे फालतू में शक किया आजकल आजकल सोना तो आम आदमी खरीद ही नहीं सकता यह कहकर ग्राहक वहां से चला जाता है वे दोनों सुनार फिर से आपस
में बातें करने लगते हैं

आशा करता हूं मेरा लिखा हुआ यह संवाद आपको पसंद आया होगा
Similar questions