Samvad lekhan on Kashmir samasya par
Answers
कश्मीर समस्या पर संवाद लेखन
राज : कश्मीर में आंतकवाद की समस्या भारत के लिये एक बड़ा सिरदर्द बन चुकी है।
किरण : हाँ, वो तो है। धारा 370 हटने के बाद कश्मीर के हालात में कुछ तो फर्क आना चाहिये।
राज : हालात में कितना फर्क आया ये अभी नही पता चलेगा। अभी तो कश्मीर पर काफी मात्रा में सेना तैनात है, इसलिये वहाँ के लोग अभी कुछ प्रतिक्रिया नही कर पा रहे हैं। इंटरनेट वगैरा पर पाबंदी है। कश्मीर के कई बड़े नेता नजरबंद हैं। जब वहाँ पर से सारी पाबंदियां हट जायेंगी और सारे नेता रिहा हो जायेंगे, तब वहाँ के नेता और लोग कैसे रिएक्ट करेंगे, ये देखने वाली बता होगी।
किरण : हाँ, तभी पता चलेगा कि धारा 370 हटाना कितना कारगर हुआ है। वैसे धारा 370 हटना निहायत ही जरूरी था।
राज : हाँ, मेरे विचार में धीरे-धीरे हालात पूरी तरह सामान्य हो जायेंगे और कश्मीर के लोग इस निर्णय को पूरी तरह से स्वीकार कर लेंगे।
किरण : ऐसा ही हो, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग तो है ही, वहाँ के लोग भी भारत में पूरी तरह से आत्मसात हो जायें और वहाँ की आतंकवादी गतिविधियां बंद हों।
राज : बिल्कुल ऐसी ही होगा, उसके बाद हम कश्मीर के उन हिस्सों को भी वापस पाने की कोशिश करेंगे, जिन पर पाकिस्तान और चीन ने कब्जा किया हुआ है।