Hindi, asked by DhavalM, 1 year ago

samvad lekhan on mahangai ki maar

Answers

Answered by subhmonu
6
भूमिका: पूजा क्या तुमने आज का अखबार पढ़ा
पूजा: हां बढ़ती महंगाई ने दिल्ली वालों का जीना हराम कर दिया है
भूमिका: अरे तुमने पढ़ा दूध के कीमत में और ऑटो रिक्शा के किराए में कितनी बढ़ोतरी हुई है
पूजा :सरकार आम जनता को मूर्ख समझती है पेट्रोल के दाम घटा कर रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ा दिए
भूमिका :बेचारे गरीब बच्चों का क्या होगा जो थोड़ा बहुत दूध उन्ह naseeb होता था वह फिर उन्हें अब मिलने से रहा

पूजा :जब भी महंगाई बढ़ती है ज्यादा असर निम्न वर्ण वह मध्य वर्ण पर पड़ता है अमीर लोगों पर इसका असर नहीं होता
भूमिका: नहीं ऐसी बात नहीं है असर उन पर भी होता है पर आय अधिक होने से उन पर महंगाई की मार का असर उतना नहीं हो ता चिता गरीबों पर होता है
पूजा :ऑटो वाले पहले भी मनमानी करते थे अब भी करेंगे लेकिन सरकार को रोजमर्रा की चीजों के दाम ज्यादा नहीं बढ़ानी चाहिए
भूमिका: हां मैं तुम्हारी बात से बिल्कुल सहमत हूं इधर सरकार गरीबी हटाओ के नारे लगाती है उधर महंगाई बनाती है ऐसे में आम जनता करेगी क्या
पूजा :हालत यही रही तो आम आदमी का दिल्ली में रहना ही मुश्किल हो जाएगा
भूमिका :हां बिल्कुल सही कह रही हो अच्छा मैं चलती हूं बच्चों की बस का समय हो गया है
पूजा :ठीक है

subhmonu: ur wlcm
DhavalM: ty
Similar questions