Hindi, asked by vatturiparitosh73431, 10 months ago

Samvad lekhan on online study in hindi for class 9

Answers

Answered by bhatiamona
27

ऑनलाइन अध्ययन पर संवाद लेखन :

मित्र1: हेल्लो पार्थ कैसा है?

मित्र2: मैं ठीक हूँ , तुम बताओ आदित्य कैसे हो ?

मित्र1: मैं भी ठीक हूँ| बहुत समय के बाद हम आज मिल रहे है|

मित्र2: क्या करें कोरोना की वजह से सब कुछ बंद है , समझ नहीं आ रहा क्या होगा आगे?

मित्र1: सही में घर-घर अंदर रह कर मैं तो बोर हो गया हूँ | मुझे घर में ऑनलाइन पढ़ाई करने में मजा नहीं आ रहा है|

मित्र2: सही कह रहे हो , मुझे भी कुछ विषय तो समझ नहीं आ रहे है| पहले मैंने कभी ऐसे पढ़ाई नहीं कि और अब कुछ बाते बिना शिक्षक के इंटरनेट ए सझ नहीं आती|  

मित्र1: ऑनलाइन अध्ययन से मेरा परिणाम अच्छा नहीं आएगा| आगे की कक्षा में दाखिला लेने में बहुत मुश्किल होगी|

मित्र2: मुझे स्कूल की बहुत याद आती है , ऑनलाइन अध्ययन से कुछ मज़ा नहीं आता जितना कक्षा में आता था |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2561924

अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन

Similar questions