samvad lekhan on sanitizer in hindi
Answers
Answer:
चीन के वुहान शहर में पैदा हुआ कोरोन वायरस भारत में अब तक 100 से भी ज्यादा देशों को अपना शिकार बना चुका है. इस जानलेवा वायरस के फैलने के बाद शुरुआत से ही लोगों को साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है. हालांकि एक नई बहस इस पर भी शुरू हो चुकी है कि वायरस से लड़ने के लिए साबुन या सैनिटाइजर में से क्या ज्यादा बेहतर है.
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स के प्रोफेसर पॉल थॉर्डर्सन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए साबुन को ज्यादा बेहतर विकल्प बताया है. साबुन वायरस में मौजूद लिपिड का आसानी से खात्मा कर सकता है. दरअसल साबुन में फैटी एसिड और सॉल्ट जैसे तत्व होते हैं जिन्हें एम्फिफाइल्स कहा जाता है. साबुन में छिपे ये तत्व वायरस की बाहरी परत को निष्क्रिय कर देते हैं.
Explanation:
hi guys please brainllieast me$$$$$
Answer:
राजा= नमस्ते अंकल जी।
अंकल=नमस्ते राजा बेटा।
राजा=अंकल कोरोना तो बड़ रहा हैं ।
अंकल=हाँ! राजा बेटा।
राजा=आपको कोरोना का इलाज पता हैं।
अंकल=राजा बेटा! देखा कोरोना का इलाज तो किसी को भी नही पता अभी सब ढूंढ रहे हैं।
राजा=अंकल तो कोरोना का कोई इलाज नही हैं।
अंकल=राजा कोरोना से कोई नहीं बच सकता लेकिन कोरोना से लड़ तो सकता हैं।
राजा=लेकिन वो कैसे!
अंकल =सैनितीज़ेर का उपयोग करो ये उससे लड़ने मे मदत करेगा।
राजा=धन्यवाद अंकल जी!
अंकल=चलो हम चलते हैं ।
राजा=ठीक हैं अंकल आप जाओ सैनितीज़ेर का उपयोग करते रहना।
Explanation: