Hindi, asked by choudharinisha, 2 months ago

Samvad lekhan' on two friends talking about the chapter 'Dukh ka Adhikar' from class 9​

Answers

Answered by bhatiamona
10

दो दोस्तों के बीच दुःख का अधिकार कहानी का संवाद :

दोस्त 1 : मोहन तुम्हें आज कक्षा में हिंदी की  दुःख का अधिकार कहानी कैसी लगी ?

दोस्त 2 : राम , मुझे तो बहुत अच्छी लगी , और तुम्हें ?

दोस्त 1 : मुझे बहुत अच्छी लगी , और साथ में दुःख हो रहा था |

दोस्त 2 : हाँ , उस बुढ़िया के उपर दया आ रही थी , किस तरह उसके जीवन में दुःख आता है |

दोस्त 1 : उस  बूढ़ी माँ के जीवन सबसे बड़ा दुःख आता है , जब वह अपने को खो देती है |

दोस्त 2 : अपने अपन बेटे की जान बचाने के लिए अपनी सारी संपति , घर की चीजे दान कर देती है , लेकिन उसे अंत में कुछ नहीं मिलता |

दोस्त 1 : आस-पास के लोग उसकी कोई मदद नहीं करते , सब बस तमाशा देखते थे |

दोस्त 2 : कहानी में मुझे सबसे ज्यादा दुःख तब हुआ जब वह अगले दिन दुकान में खरबूजे बेचने जाती है , ओस उसकी दुकान से कोई नहीं खरीदता , सब उसे देखकर बाते बनाते है |

दोस्त 1 : सही मैं , यह सबसे दुःख वाला दृश्य था |

दोस्त 2 : वह छोटे जाति की थी इसलिए कोई उसकी मदद नहीं कर रहा था |

दोस्त 1 : कहानी समाज के पुरानी सोच को दर्शाती है |

Similar questions