Hindi, asked by ronitramola, 11 months ago

samvad lekhan rishtedaron ke sath ​

Answers

Answered by 3001711857
0

Answer:

आशीष: "तुमको क्या लगता है कि इस बार हमलोगों को सरकारी नौकरी मिल जायेगी।"

मोहन: "पता नहीं, हमलोग इतने प्रयास तो कर चुके हैं।"

आशीष: "हमेशा किसी अमीर आदमी के बेटे या रिश्तेदार को नौकरी मिल जाती है।"

मोहन: "हाँ और हमलोग इतनी मेहनत करने के बाद भी एक नौकरी नहीं प्राप्त कर पाते हैं।"

आशीष: "लेकिन इस बार हमें उमीद है कि यह नौकरी मिल जायेगी।"

मोहन: "वह कैसे?"

आशीष: "अब सरकार ने हमलोगों की जाति के लिए आरक्षण की नीति चलायी है।"

मोहन: "अच्छा!"

आशीष: "इसके अनुसार हमारी जाति वालों को नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। जैसे 10 में से 2 या 3 नौकरियाँ हमारे जैसे लोगों को दी जायेंगी।"

मोहन: "यह तो सरकार ने बहुत अच्छा किया, अब हमारी जाति के काबिल लोगों को अमीर लोगों से स्पर्धा में हमेशा हारना नहीं पड़ेगा"  

आशीष: "हाँ और हमें भी समाज में समान रूप से जीवन बिताने का मौका मिलेगा।"                

please mark me as a brainlist

Similar questions