samvad lekhan Sasan aur Unki gatividhiyan
Answers
Answered by
5
संवाद किसी भी कहानी का अनिवार्य भाग होते हैं तथा लेखक इसी प्रयास में लगे रहते हैं कि कहानी, पुस्तकों, नाटकों और मूवीस में संवाद उतने ही प्राकृतिक और प्रामाणिक लगें जितने कि वे वास्तविक जीवन में लगते हों। लेखक अक्सर संवादों का प्रयोग पाठकों को सूचना इस प्रकार पहुंचाने में करते हैं कि वह दिलचस्प और भावनात्मक रूप से आकर्षक हो जाये। अपने पात्रों को समझ कर, ऐसे संवाद लिखिए, जो सीधे सादे तथा ईमानदार हों और उनको यह सुनिश्चित करने के लिए ज़ोर से पढ़िये, कि वे असली लगें।
Similar questions