Hindi, asked by Ashish3976, 11 months ago

Samvad lekhen of two friends on the topic corona virus in hindi

Answers

Answered by PravinRatta
233

कोरोना वायरस पर दो दोस्तों के बीच संवाद निम्नलिखित प्रकार से है

राम: श्याम, यह कोरोना वायरस क्या है।

श्याम: यह एक बेहद खतरनाक वायरस है जिससे इंसानों को बहुत खतरा है।

राम: यह कहां से आया?

श्याम: कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ और देखते देखते दुनिया में लगभग सभी देशों तक फैल गया।

राम: क्या इससे लोगों की मृत्यु भी हुई है?

श्याम: हां, इस वायरण के कारण दुनिया भर में करीब एक लाख लोगों कि मृत्यु हो चुकी है।

राम: इससे बचने के क्या उपाय हैं?

श्याम: इससे बचने का एकमात्र कारगर उपाय है सामाजिक दूरी। इसलिए हमें अपने घरों में ही रहना चाहिए।

Similar questions