Hindi, asked by Gourav12341, 1 year ago

Samvad of notdandi in between papa and son in Hindi

Answers

Answered by abhishek664
0
पापा जैसे ही घर आते हैं बच्चा पूछता है पापा मेरा यह सामान लाए पापा ने कहा बच्चे आज नोटबंदी हो जाने के कारण बाजार में रुपए नहीं मिल रहे थे कहीं इसलिए मैं आज सामान ला नहीं सका कल पक्का लाऊंगा तो बेटा कहता है कि पापा नोटबंदी क्यों होती है नोटबंदी क्यों की सरकार ने तो पापा उस बेटे के जवाब में कहते हैं बच्चे सरकार ने अपनाया फैसला कुछ कारणों से लिया है जो कारण है जैसे सरकार ने सोचा कि इस फैसले से कालाधन वापस आ सकता है लोगों में भ्रष्टाचार करने की सीमाएं कम होंगी परंतु यह सफल नहीं हो सका सरकार का फैसला सही था परंतु नीतियों में कमियां होने के कारण यह सफल नहीं हो सका तो बेटा कहता है पापा तो फिर कब तक यह पैसों सही से मिलने लगेंगे आप आने का टाइम तो लग सकता है समय ज्यादा भी लग सकता है कम भी वैसे मैं कल तुम्हारा सामान ले आऊंगा
Similar questions