Hindi, asked by RabiIslam7397, 1 year ago

Samvad on atankwad between to friends please need urgently

Answers

Answered by HappyDeshwalstar
8
यह संवाद दो मित्रों के बीच है
कपिल÷ पाकिस्तान की तरफ से हर दूसरे दिन फायरिंग होती रहती है|
कार्तिक÷ फायरिंग का उल्लंघन तो पाकिस्तान शुरुआत से ही करता आया हैl
कपिल ÷पाकिस्तान की तो आदत सी हो गई है ना जाने कब यह आतंकी सुधरेंगे|
कार्तिक÷ इन्हें सुधारना तो बहुत ही मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं हैlमुझे तो ऐसा लगता है कि पिछली बार की तरह हमें सर्जिकल स्ट्राइक करनी होगी कभी तो पाकिस्तान सुधरेगा ही l
कपिल ÷सुधारना तो इन्हें पड़ेगा अब तो अमेरिका ने इन्हें पैसे भी देने से मना कर दिया
कार्तिक ÷हां इन की आर्थिक व्यवस्था बहुत ही कमजोर है| लेकिन इनका अपने देश पर ध्यान नहीं है उसकी बजाए अपना पैसा एटम बम या अन्य बमों पर खर्च कर रहे हैl इन्होंने पैसों का लालच देकर भारत के युवाओं को भी पत्थर मारने की शिक्षा दी है उन्हें सरकार के खिलाफ खड़ा कर दिया है|
कपिल÷हां तुमने सही कहा लेकिन पाकिस्तान कितनी भी कोशिश है क्यों ना कर ले वह हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकताl
Similar questions