Hindi, asked by nivekitty1719, 1 year ago

Samvad on gaadi and sadak

Answers

Answered by bhatiamona
0

                             संवाद गाड़ी और सड़क

गाड़ी: क्या हाल है, सड़क तुम्हारे ?

सड़क: क्या बताऊं गाड़ी, मेरे बिना कोई चलना ही नहीं बस सुबह से शाम बस चलती रहती हूँ , कोई मुझे आराम भी नहीं करने देता |

गाड़ी: यही हाल है मेरा भी मुझे भी कोई आराम नहीं देता , पूरा सुबह से शाम सब गाड़ियाँ चलाते है|  

सड़क: क्या करें लोग अपना लाभ के लिए कुछ भी कर सकते है और किसी का कुछ भी नहीं सोचते है |  

गाड़ी: सही कह रहे हो , यह लोग बिलकुल भी पैदल नहीं चलना चाहते और गाड़ियों की वजह से हर जगह प्रदूषण फ़ैल रहा है |  

सड़क: यही हिसाब सड़कों का है, सब जगह गंदगी ही गंदगी है, कई जगह सड़कें टूटी हुई कोई ठीक नहीं करता |

गाड़ी: सही कह रहे हो |  

सड़क: चलो अब क्या कर सकते है , हमें सहना ही पड़ेगा |  

Similar questions