Hindi, asked by tftH, 1 year ago

Samvad on "increasing pollution" between 2 friends in Hindi. Please ans fast


keshav187: plz mark as brainliest answer.

Answers

Answered by keshav187
26
ye raha appka samvaad
Attachments:
Answered by Priatouri
2

बढ़ते प्रदूषण पर दो मित्रों के बीच संवाद।

Explanation:

राम: अरे भाई शाम तुमने अपने मुंह पर मास्क क्यों नहीं लगाया हुआ?

श्याम: भाई मैं मास्क लेने ही जा रहा था।

राम: अच्छा।

श्याम: हाँ अब बिना मास्क के तो इस प्रदूषण में जीना नामुमकिन हो गया है।

राम: हाँ भाई इन दिनों तो प्रदूषण बढ़ ही जाता है क्योंकि दिल्ली के आसपास के राज्य जैसे हरियाणा और पंजाब में पाली जलाई जाती है जिस कारण सारा धुआं दिल्ली की तरफ आ जाता है।

श्याम: हाँ मित्र और ऊपर से अब तो वाहनों से भी इतना धुआं निकलने लगा है कि दिल्ली तो एक गैस चेंबर ही बन गया है।

राम: हाँ यह भी तुम सही कह रहे हो लेकिन अब जा ही कहां सकते हैं।

श्याम: हाँ मित्र बस अब तो मास्क का ही सहारा है।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions