Hindi, asked by njjagan3801, 9 months ago

samvad on weakness due to pollution between arvind and kamla

Answers

Answered by XxJAHANGIRxX
3

Air pollution is responsible for many health problems in the urban areas. Of late, the air pollution status in Delhi has undergone many changes in terms of the levels of pollutants and the control measures taken to reduce them. This paper provides an evidence-based insight into the status of air pollution in Delhi and its effects on health and control measures instituted. The urban air database released by the World Health Organization in September 2011 reported that Delhi has exceeded the maximum PM10 limit by almost 10-times at 198 μg/m3. Vehicular emissions and industrial activities were found to be associated with indoor as well as outdoor air pollution in Delhi. Studies on air pollution and mortality from Delhi found that all-natural-cause mortality and morbidity increased with increased air pollution. Delhi has taken several steps to reduce the level of air pollution in the city during the last 10 years. However, more still needs to be done to further reduce the levels of air pollution.

Answered by Anonymous
2

राम: अरे अभिजीत तुमने ये मास्क क्यों बांध रखा है?

अभिजीत: क्या बताऊँ मित्र मुझे अस्थमा की समस्या बढ़ गई है| डॉक्टर ने कहा है कि बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है| आजकल प्रदूषण इतना हो गया है कि श्वास लेने में मुश्किल महसूस होती है|

राम: ठीक कह रहे हो मित्र| पिछले हफ्ते मेरे दादी-दादा यहाँ रहने आये थे पर हफ्ते भर में ही यहाँ के शोर, धुआं और धूल से परेशान होकर गाँव वापस चले गये| ये पास में बन रही बहुमंजिला इमारत हमें अपने अध्ययन में कितनी बाधित करती है|

अभिजीत: हाँ, प्रधानाचार्य महोदय कितनी बार शिकायत कर चुके हैं पर नतीजा वही ढाक के तीन पात| इतने शोर में रहने से तनाव और बहरेपन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है|

राम: मेरा तो घर भी हाईवे पर है अत: स्कूल से जाकर भी चैन नही| मैंने वृक्ष लगाने का विचार किया पर सोसाइटी में ऐसी कोई जगह नहीं मिली| पूरी पार्किंग भरी रहती है| कहाँ लगाये पेड़|

अभिजीत: सभी लोग शिक्षित होकर भी अनजान बने हुए है| इस प्रदूषण का पोषण करके हम अपने विनाश को आमन्त्रण दे रहे है| वैश्विक तापमान में कितनी वृद्धि हो रही है|

राम: हम आर ओ और ए सी चलाकर वातावरण और जल दोनों का दोहन कर रहे है| जब घर पर कुछ कहता हूँ तो जवाब मिलता है हमारे अकेले के करने से क्या होगा| बाकी लोगो को भी समझना होगा|

अभिजीत: शुरुआत तो खुद से ही होती है| चलो इस सन्दे हम पास के उजड़े हुए पार्क में पोधे लगायेंगे और रोजाना उन्हें पानी देंगे| तुम आओगे|

राम: जरूर मित्र| मैं और दोस्तों को भी लेकर आऊंगा| अभी के लिए विदा|

Similar questions