Hindi, asked by dakshrohilla39, 1 year ago

samya ka mahatav in hindi​

Answers

Answered by nileshkumbhar17
9

समय जिस का नाही कोई शुरुआत है और ना ही कोई अंत यह बहुत ही शक्तिशाली होता है यदि एक बार ये कीमती समय हमारे हाथ से चला गया तो यह हमेशा के लिए चला जाता है कभी वापस लौटकर नहीं आता क्योंकि यह समय हमेशा आगे की ओर चलता है पीछे की दिशा में नहीं हमारे दैनिक कार्य जैसे स्कूल कार्य ,ग्रह कार्य, सोने के घंटे,जागने का समय ,व्यायाम, भोजन करना आदि योजना अनुसार ओर समय अनुसार होना चाहिए हमें कठिन परिश्रम करने का आनंद लेना चाहिए कभी अपनी अच्छी आदतों को बाद में करने के लिए टालना नहीं चाहिए हमें समय के महत्व को समझना चाहिए और इसका प्रयोग रचनात्मक ढंग से करना चाहिए ।

Similar questions