Hindi, asked by mohit8k86, 7 months ago

सन 1948 में एक मोटर दुर्घटना में किस रचनाकार की असामयिक मृत्यु हो गई ​

Answers

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

► सुभद्रा कुमारी चौहान

♦ हिंदी की प्रसिद्धा लेखिका ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ की असामयिक मृत्यु 15, फरवरी 1948 को एक कार दुर्घटना में हुई थी।

स्पष्टीकरण:

‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ की मृत्यु उस समय हुई जब वे 15 फरवरी 1948 को अपनी कार में बैठकर नागपुर से सिवनी की ओर आ रही थीं। अचानक कलबोड़ी नामक गाँव के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनकी मृत्यु हो गई। आज उस जगह पर उनकी स्मृति में एक स्मारक बना हुआ है।

सुभद्रा कुमारी चौहान हिंदी की जानी-मानी लेखिका थीं, जो ‘बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी’  कविता की रचना के लिए बेहद प्रसिद्ध हुई। उनकी उनका जन्म 16 अगस्त 1905 को इलाहाबाद के पास निहालपुर नामक गाँव में हुआ था। उनके कुल 3 कहानी संग्रह और दो कविता संग्रह हैंं। झांसी की रानी कविता उनकी बेहद प्रसिद्ध कविता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions