Hindi, asked by sakshimagre20, 1 month ago

सन 1969 में किसने इंटरनेट बनाया था​

Answers

Answered by s23746amuskan00121
2

Answer:

जवाब: सबसे पहले इन्टरनेट का अविष्कार सन , 1969 में DOD (डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स) द्वारा किया गया था| यह इंटरनेट अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा UCLA के तथा स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान कंप्यूटर्स का नेटवर्किंग करके इंटरनेट की संरचना की गई।

Answered by shishir303
0

सन् 1969 इंटरनेट की खोज सर्वप्रथम अमेरिका के रक्षा विभाग द्वारा 1969 में की गयी थी।

व्याख्या :

इंटरनेट की खोज सर्वप्रथम अमेरिका के रक्षा विभाग द्वारा 1969 में की गयी थी। 29 अक्टूबर 1969 को सबसे पहले इंटरनेट नेटवर्क का आरंभ हुआ था। सुबह 10 बजे इंटरनेट पर पहला संदेश प्रसारित किया गया थाय़ 1971 में पहला ईमेल विकसित हुआ उसके पश्चात टिम बर्नर्स ली ने 1995 में वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत की। टिम बर्नर्स ली को WWW यानि वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत के तौर पर जाना जाता है।

Similar questions