Political Science, asked by agoud3773, 2 months ago

सन 1989 के बाद भारतीय राजनीति में आए बदलावों को समझाइए​

Answers

Answered by topwriters
6

भारत में गठबंधन सरकार का युग 1989 से शुरू हुआ।

Explanation:

गठबंधन सरकार सरकार का एक रूप है जिसमें एक से अधिक राजनीतिक दल एक साथ मिलकर सरकार बनाते हैं। ऐसी सरकार के स्थापित होने का सामान्य कारण यह होगा कि चुनाव के बाद किसी भी एक दल ने पूर्ण बहुमत हासिल नहीं किया है।

1989 में, भारत में केंद्र में एक गठबंधन सरकार का गठन हुआ क्योंकि उस चुनाव में स्पष्ट बहुमत से जीतने वाली कोई एक पार्टी नहीं थी। हालांकि, गठबंधन सरकार के कुछ नुकसान यह है कि इसमें शामिल कई खिलाड़ियों के कारण अर्थव्यवस्था जैसी नीतियों पर आम सहमति तक पहुंचना मुश्किल है। सरकार आमतौर पर कमजोर और अस्थिर होती है क्योंकि व्यक्तिगत दल एहसान के लिए गठबंधन को ब्लैकमेल करते हैं।

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- सन् 1989 के बाद भारतीय राजनीति में आए बदलावों को समझाइए ?

उतर :-

सन् 1989 के बाद भारतीय राजनीति में आए बदलाव :-

  • 1990 के दशक ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कई दबावों के तहत विखंडन को देखा जिनमें सोवियत संघ का पतन, मंडल आयोग की सिफारिशों के विरुद्ध घरेलू कलह, औद्योगिक गतिविधि का पतन, और विदेशी विनिमय भंडार का चिंताजनक संकुचन शामिल थे ।
  • इसका परिणाम पी वी नरसिंह राव की अल्पमत सरकार और गठबंधन राजनीति के उदय में हुआ ।
  • इस अवधि के दौरान एक-दलीय राजनीति का वर्चस्व समाप्त हुआ और और गठबंधन की राजनीति समय की मांग बन गई ।
  • तब से वर्ष 2014 तक विभिन्न गठबंधन सरकारें बनीं और इनमें से कुछ सरकारें ही अपना कार्यकाल पूरा कर सकीं यह कोई मजबूत राजनीतिक प्रभाव पैदा कर सकीं ।

यह भी देखें :-

26. संविधान के लागू होने के समय निम्नलिखित में से कौन सा प्रस्तावना में शामिल नहीं था?

(A) स्वतंत्रता

(B) समानता

(C) समा...

brainly.in/question/34700850

Similar questions