Hindi, asked by cscjmk, 10 months ago

सन् 2018 के एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतकर श्रीमती हिमा दास ने देश का सम्मान बढ़ाया है । उसके लिए बधाई देते हुए उन्हें एक ( बधाई ) पत्र लिखो ।​

Answers

Answered by my069234
2

Answer:

परीक्षा भवन

क ख ग

तिथि*****

श्रीमती Hima Das Ji

मोहतरमा मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने यह पत्र आपको बधाई देने के लिए लिखा है।सन 2018 की एशिया खेल में स्वर्ण पदक जीतकर आप ने भारतीयों का सम्मान ओर भी बढ़ा दिया है। यह बेशक ही प्रशंसा वाला कार्य है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप आगे भी इसी प्रकार स्वर्ण पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाएंगे। आप इसी प्रकार मेहनत कर हमारे दिलों पर राज करेंगे। आपका नाम पूरे भारत में मैसूर हो चुका है। हम सब को आप पर बहुत गर्व है ।

आपका फैन

******

Similar questions