Hindi, asked by priyarawat825, 3 months ago

सन 2020 की कठिन परिस्थितियों से सामना करते हुए आपने अपनी पढ़ाई पूरी कैसे की par speech​

Answers

Answered by bhatiamona
1

सन 2020 की कठिन परिस्थितियों से सामना करते हुए आपने अपनी पढ़ाई पूरी कैसे की :

मैंने सन 2020 की कठिन परिस्थितियों से सामना करते हुए भी , अपनी पढ़ाई पूरी की | जब कोरोना महामारी के कारण हमारे स्कूल बंद हो गए थे | उस समय मेरी बारवीं कक्षा शुरू हुई थी | हमारे स्कूल ने ऑनलाइन शिक्षा शुरू कर दी |

   ऑनलाइन शिक्षा में मुझे बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा | मेर पास न ही मोबाईल था और न ही मेरे घर में इंटरनेट था | मेरे घरवालों ने मुझे यह ऑनलाइन कक्षा के लिए सारी व्यवस्था की | कभी-कभी मेरे घर में इंटरनेट का नेटवर्क नहीं आता था | कभी-कभी लाईट नहीं होती थी | मैंने इन कठिन परिस्थितियों  का सामना करते हुए कक्षाएं लगाई और अपनी बारवीं कक्षा की अच्छे से तैयारी की | समय जैसा भी हो , हमें कठिन परिस्थितियों से डरना नहीं चाहिए और उसका हल निकाल कर आगे बढ़ना चाहिए |

Similar questions