Hindi, asked by Muzammilali, 1 year ago

सन 2020 ki Delhi anuched

Answers

Answered by appu97
3
दिल्ली भारतवर्ष की राजधानी है । दिल्ली शहर अत्यंत प्राचीन है । अपने धार्मिक व राजनैतिक महत्व के अतिरिक्त पर्यटन की दृष्टि से भी दिल्ली अत्यंत महत्वपूर्ण है । महाभारत काल में यह इंद्रप्रस्थ के नाम से जानी जाती थी ।

इसके बाद यहाँ पर अनेक बार विदेशी आक्रमण हुए । देश भर में अनेक उलटफेर हुए । अनेक राज्यों का अस्तित्व विलीन हो गया परंतु दिल्ली सहस्त्रों वर्षों से आज भी अस्तित्व में है । भारतीय इतिहास में दिल्ली अति प्राचीन काल से ही भारत की राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित रही है । अत: दिल्ली को ऐतिहासिक नगरी के रूप में देखें तो कदापि अतिशयोक्ति नहीं होगी ।

पर्यटन की दृष्टि से दिल्ली अत्यंत महत्वपूर्ण है । यहाँ की अनेक ऐतिहासिक व धार्मिक इमारतें पर्यटकों के लिए विशेष महत्व रखती हैं । इसी कारण हर वर्ष लाखों की संख्या में विदेशी सैलानी भारत भ्रमण विशेषकर दिल्ली दर्शन के लिए आते हैं ।

इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग प्राय: दिल्ली भ्रमण के लिए आते रहते हैं । ऐतिहासिक लाल किला, कुतुबमीनार, जामा मस्जिद, हुमायूँ का मकबरा, कनॉट प्लेस, इंडिया गेट आदि का यदि अवलोकन करें तो ये सभी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर किसी न किसी विशेष घटना से जुड़े हुए हैं ।

दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला यहाँ का प्रमुख दर्शनीय स्थल है । इसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहाँ ने करवाया था । यह विशाल किला लाल पत्थरों से बना हुआ है । अंग्रेजी शासन काल में यह किला सबसे अधिक महत्व रखता था तथा आज भी यह उतना ही महत्वपूर्ण है ।

हर वर्ष 15 अगस्त को इसी ऐतिहासिक किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं । लाल किले के अंदर दीवान-ए-खास, दीवान-ए-आम आदि अनेक ऐतिहासिक महत्व के दर्शनीय स्मारक हैं ।

दिल्ली के केंद्र में स्थित कनॉट प्लेस को दिल्ली का हृदय कहते हैं । यह सभी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है । अंग्रेजी शासनकाल में इसका निर्माण बड़े ही योजनाबद्‌ध रूप से किया गया । यहाँ पर सभी प्रमुख व्यापारिक केंद्र हैं ।

hope it helps you

mark as brainlest answer

thanks

Muzammilali: Amazing answer bro thanks for that
Similar questions