Hindi, asked by Jayawardhan, 7 months ago

सन 2155 में स्कूल कैसे होते थे​

Answers

Answered by pratyusha88
4

Answer:

plz make sure that u ask properly questions

Attachments:
Answered by Chaitanya1696
0

हमसे पूछा जाता है कि वर्ष 2155 में स्कूल कैसा होगा। वर्ष 2155 में स्कूल इस प्रकार होगा:

  • मुझे लगता है कि स्कूल हाई-टेक होगा।
  • परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • परीक्षा के पेपर रोबोट द्वारा दिए जाएंगे क्योंकि कभी-कभी शिक्षक भी पक्षपात दिखाते हैं इसलिए इसे भी रोबोट के उपयोग से हटा दिया जाएगा। स्कूल वहीं होंगे जहां परीक्षाएं होंगी।
  • इसके अलावा छात्रों के पास लचीलापन होगा कि वे कक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं या नहीं।
  • शिक्षा ऐसी होगी कि छात्र को स्कूल या कॉलेज छोड़ते ही नौकरी पाने में आसानी होगी।
  • इसलिए स्कूलों में हमें वह पढ़ाया जाएगा, जिसकी अर्थव्यवस्था को बाहर से जरूरत होती है।
  • मुझे लगता है कि जब तक बच्चा अपनी 5वीं कक्षा पास करता है, तब तक वह उन विषयों को चुनने में सक्षम होना चाहिए जो वह सीखना चाहता है।
  • तो उसके पास अन्य विषयों का अध्ययन न करने का विकल्प होगा।

#SPJ2

इसी तरह के प्रश्नों के लिए देखें:

https://brainly.in/question/12146525

https://brainly.in/question/1512998

Similar questions