Hindi, asked by namratajadhav, 1 year ago

सन्न रह जाना:- इस मुहावरे का अर्थ

Answers

Answered by rishitashukla009
22
HEYA!!
_______

your answer
_________

किसी काम में असफल होने पर लज्जित होना।
Answered by bhatiamona
2

सन्न रह जाना:- इस मुहावरे का अर्थ?

मुहावरा : सन्न रह जाना।

अर्थ : किसी दुःखद या अप्रिय समाचार या किसी गलत बात को सुनकर कुछ भी न बोल पाना, निरुत्तर रह जाना।

वाक्य प्रयोग -1  : आहूजा जी कल ही तो भले चंगे मिले थे, आज उनकी मृत्यु का समाचार सुनकर वर्माजी सन्न रह गये।

वाक्य प्रयोग - 2 : अपने बेटे के मुँह से अपने लिए अपशब्द सुनकर राधेश्याम जी सन्न रह गये।

व्याख्या :

वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है |

Similar questions