Geography, asked by nk3320273, 4 months ago

सन्नगर शब्दावली का प्रयोग किसने किया ??​

Answers

Answered by shishir303
1

सन्नगर शब्दावली प्रयोग सबसे पहले स्कॉटिश भूगोलविद ‘पैट्रिक गिडीज’ (Patrick Geddes) ने सन् 1915 में किया था।

 

✎... ‘सन्नगर प्रणाली’ में विशाल और विकसित नगरीय क्षेत्र होते थे, जो कि प्रारंभ में तो अलग-अलग नगरों के रूप में होते थे और बाद नगरों के आपस में मिल जाने से एक विशाल महानगर में परिवर्तित हो जाते थे।

उदाहरण के लिए इंग्लैंड का ग्रेटर लंदन महानगर और मैनचेस्टर, अमेरिका का शिकागो महानगर एवं जापान का टोक्यो महानगर इसके उदाहरण हैं प्रारंभ में यह महानगर अलग-अलग छोटे छोटे नगरों के रूप में विभाजित थे जो विकास के क्रम में मिलकर एक बड़े महानगर में परिवर्तित हो गए।

पैट्रिक गिडीज स्कॉटिश मूल के एक प्रसिद्ध भूगोलविद, जीवविज्ञानी, समाजशास्त्री और उत्कृष्ट नगर नियोजक थे। उन्हें नगर योजना और समाजशास्त्र के क्षेत्र में नवीनतम सोच एवं शोधों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ही सबसे पहले सन्नगर प्रणाली शब्दवली को गढ़ा था। उन्होंने ही वास्तुकला और नियोजन के लिए क्षेत्र की अवधारणा प्रस्तुत की थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kumartarunr2266
0

Answer:

सन्नगर शब्दावली प्रयोग सबसे पहले स्कॉटिश भूगोलविद 'पैट्रिक गिडीज' (Patrick Geddes) ने सन् 1915 में किया था। ✎... 'सन्नगर प्रणाली' में विशाल और विकसित नगरीय क्षेत्र होते थे, जो कि प्रारंभ में तो अलग-अलग नगरों के रूप में होते थे और बाद नगरों के आपस में मिल जाने से एक विशाल महानगर में

परिवर्तित हो जाते थे।

Explanation:

By tarun kumar

Similar questions