Hindi, asked by premkumar0806200, 3 months ago

सना सना हाथ जोड़ी पाठ में देश की सीमा पर तैनात फौजी अपने उत्तरदायित्व के निर्वाह में ईमानदारी समर्पण अनुशासन आदि जीवन मूल्यों का निर्वाह किस प्रकार करते हैं​

Answers

Answered by julietiwari161
2

Answer:

रात्रि के समय आसमान ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सारे तारे बिखरकर नीचे टिमटिमा रहे थे। दूर ढलान लेती तराई पर सितारों के गुच्छे रोशनियों की एक झालर-सी बना रहे थे।रात के अन्धकार में सितारों से झिलमिलाता गंतोक लेखिका को जादुई एहसास करा रहा था। उसे यह जादू ऐसा सम्मोहित कर रहा था कि मानो उसका आस्तित्व स्थगित सा हो गया हो, सब कुछ अर्थहीन सा था। उसकी चेतना शून्यता को प्राप्त कर रही थी। वह सुख की अतींद्रियता में डूबी हुई उस जादुई उजाले में नहा रही थी जो उसे आत्मिक सुख प्रदान कर रही थी।

hope it helps you plz mark it as brainlist

Similar questions