Hindi, asked by swakuna5523, 1 year ago

सन्तान प्राप्ति के लिए व्रत, पूजा-पाठ आदि करने के विषय में बाबू साहब के क्या विचार थे?

Answers

Answered by danieal82
0

Answer:

बाबू साहब अर्थात रामजी दास जो मनोहर के ताऊ थे प्रस्तुत कथ "संतान प्राप्ति के लिए व्रत पूजा पाठ करना" वे न्हें अंधविश्वास मानते थे तथा अपनी पत्नी रामेश्वरी को भी मना करते थे

Answered by shivangiroy27
0

Explanation:

बाबू रामजीदास एक विवेकशील और समझदार व्यक्ति थे। उनके विचार स्पष्ट थे कि सन्तान प्राप्ति के लिए पूजा-पाठ करना, व्रत करना या ज्योतिषियों द्वारा बताये. गये उपाय करना सब ढकोसला है। वे इस प्रकार के अन्धविश्वासों के विरोधी थे। उनका अटल विश्वास था कि जो वस्तु भाग्य में नहीं है, वह पूजा-पाठ से कभी प्राप्त नहीं हो सकती। उनके अनुसार ज्योतिषी तो झूठ बोलने की ही रोटी खाते हैं। उनके चक्कर में नहीं आना चाहिए।

Similar questions