Social Sciences, asked by Amityadavkv5094, 1 year ago

सन्दर्भ पुस्तकों एवं अन्य पाठ्य-सामग्रियों के अध्ययन से क्या लाभ है ?

Answers

Answered by archanasin832
2

sandarbh pustakon se Hamein Adhik Shiksha milti hai use padhne se Hamein Adhik Jankari Maloom hoti hai hai aur ye Hamare liye bahut faydemand hoti hai aur Hamari Shiksha bhi is badhti hai...

I hope it helps you.

Answered by krishna210398
0

Answer:

किसी विषय या तथ्य को स्पष्टीकरण अथवा पुष्टिकरण करने में जो पुस्तक तत्काल सहायक होती है उस संदर्भ पुस्तक कहते हैं । डॉ रंगनाथन के अनुसार – संदर्भ पुस्तक सूचनाओं का संकलन एवं संगठन इस प्रकार करती है कि अभीष्ट सूचना तत्काल एवं विषद रूप में सामने आती है ।

Explanation:

पाठ्य- पुस्तकें छात्रों को विषय- वस्तु को संकलित करने में सहायता प्रदान करती हैं । इनके माध्यम से छात्रों की स्मरण एवं तर्कशक्ति का विकास होता है । पाट्य- पुस्तकें मन्द बुद्धि तथा प्रतिभाशाली दोनों प्रकार के बालकों के लिए उपयोगी होती हैं । ये परीक्षा के समय छात्रों की सहायक होती हैं ।

अतः पाठ्य- पुस्तकों की सहायता से छात्रर व्यक्तिगत रुचि एवं गति के साथ अध्ययन कर सकते हैं) । पाठ्य- पुस्तकें शिक्षकों तथा छात्रों को विद्वानों के बहुमूल्य विचारों एवं उपयोगी अनुभवों को प्रदान करती हैं जिससे वे इन अनुभवों का लाभ उठाने में समर्थ हो सकते हैं । पाठ्य- पुस्तकों से अध्ययन- अध्यापन में एकरूपता आती है ।

#SPJ2

Similar questions