Hindi, asked by mohith7513, 10 months ago

सन्धि सन्धिविच्छेदं हिम+आलयः ----------------- अस्माकं देशस्य प्रहरी अस्ति । विश्वामित्रः एकः महा+ऋषिः------------------- आसीत् । रजनी+ ईशः-----------चन्दनवत् शीतलः भवति । वेद+उपदेशः--------------- केन दत्तः। शिवालयम्--------------- गच्छ

Answers

Answered by pandaXop
6

✬ उत्तर ✬

➨ हिमालय: अस्माकं देशस्य प्रहरी अस्ति ।

➨ विश्वामित्रः एकः महाऋषि: आसीत् ।

➨ रजनीश चन्दनवत् शीतलः भवति ।

➨ वेदुपदेश: केन दत्तः।

➨ शिव + आलायम् गच्छ ।

___________________

  • सन्धियुक्त शब्दों को अलग अलग करने की प्रक्रिया को सन्धि - विच्छेद कहते हैं।

  • सन्धि के तीन भेद होते हैं।

  • दीर्घ सन्धि :- दीर्घ सन्धि में दो समान स्वर मिलकर दीर्घ हो जाते हैं। जैसे - मुनि + ईश = मुनीश

  • व्यंजन सन्धि :- व्यंजन का व्यंजन से या किसी स्वर से मेल होने पर जो विकार उत्तपन्न होता है उसे व्यंजन सन्धि कहते हैं। जैसे - उत् + चरण = उच्चारण

  • विसर्ग सन्धि :- विसर्ग के साथ व्यंजन या स्वर के मिलने से जो विकार उत्तपन्न होता है , उसे विसर्ग सन्धि कहते हैं। जैसे - मन: + रथ = मनोरथ
Similar questions