Hindi, asked by roshini8725, 3 months ago

सनसनाया’ शब्द का अर्थ है-​

Answers

Answered by bhatiamona
3

सनसनाया’ शब्द का अर्थ है-​

इसका सही जवाब है :

घबरा जाना

व्याख्या :

सनसनाया’ शब्द का अर्थ है , घबरा जाना है |

जब मनुष्य एक किसी स्थिति को देखकर घबरा जाता है | वह एक दम सनसना जाता है |

यह प्रश्न इस गद्यांश से लिया गया है | यह प्रश्न अकबरी लोटा पाठ से लिया गया है |

लाला झाऊलाल को खाने-पीने की कमी नहीं थी। काशी के ठठेरी बाज़ार में मकान था। नीचे की दुकानों से एक सौ रुपये मासिक के करीब किराया उतर आता था। अच्छा खाते थे, अच्छा पहनते थे, पर ढाई सौ रुपये तो एक साथ आँख सेंकने के लिए भी न मिलते थे। इसलिए जब उनकी पत्नी ने एक दिन एकाएक ढाई सौ रुपये की माँग पेश की, तब उनका जी एक बार ज़ोर से सनसनाया और फिर बैठ गया। उनकी यह दशा देखकर पत्नी ने कहा-“डरिए मत, आप देने में असमर्थ हों तो मैं अपने भाई से माँग लूँ ?

Similar questions