Hindi, asked by REETURAJ1101, 1 year ago

Sanchar definition and its type in hindi in easy words

Answers

Answered by Anonymous
0
Hey dear friend ,

Here is your answer. - -

1 - खबरे हमे चाहिए ,
समाचार पत्र लाइये ।

2 - जन जन का ये नारा ,
समाचार पत्र हमारा है ।

3 - नयी नयी खबरें रोज रोज ,
समाचार पत्र देता हर रोज ।

प्रिय मित्र , समाचार पत्रों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है । हम प्रायः अपने दिन की शुरुआत समाचार पत्र पढ़ कर और अपने आसपास एवं समाज में हुई घटनाओं को जानकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं ।

यह हमारे लिए कोई नियम नहीं बल्कि हमारे दिनचर्या का ही एक हिस्सा है । जिसे हम भूल नहीं सकते यदि समाचारपत्र नहीं होगा तो , हमें अपने आसपास होने वाली घटनाओं की जानकारी नहीं मिलेगी । भारत में अभी भी बहुत सारे परिवार ऐसे हैं ।

जिनके पास TV रेडियो का माध्यम नहीं है ।

वह लोग सिर्फ समाचार पत्र के माध्यम से ही आस-पास के क्षेत्रों की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं ।

Thanks ;) ☺☺☺
Similar questions