Sanchar madhyam kitne prakar ke hote Hain
Answers
संचार के माध्यम
संचार के माध्यम से हम संदेश को देश-विदेश दूर-दूर तक भेज सकते है | संचार के माध्यम से सूचना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते है |
जन संचार के माध्यम
- रेडिओ
- सिनेमा
- समाचार पत्र
- किताबें
- ई-मेल
- ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’
- इंटरनेट
जन संचार से सब को बहुत लाभ हो गया है| मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है |
कंप्यूटर के आविष्कार के बाद इस क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। संचार जगत में ‘ई-मेल’ की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है । ई-मेल के उपयोग या इससे होने वाले लाभ बहुआयामी हैं । संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्भुत देन है । इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं।
भारत में आज जितनी भी भाषाएं बोली जाती हैं, भाषा और संचार के माध्यम से देश बहुत प्रगति हुई है |
मुद्रित माध्यम, श्रत्य माध्यम और दृश्य श्रव्य माध्यम |
Explanation:
- किसी भी विचार, सूचना या भाव को दूसरे लोगों तक पहुँचाना संचार के नाम से जाना जाता है।
- जब सूचना एक साथ बड़े तबके पर दी जाती है तो उसे जनसंचार कहते हैं।
- संचार के मुख्यतः तीन प्रकार होते हैं जिन्हे हम मुद्रित माध्यम, श्रत्य माध्यम और दृश्य श्रव्य माध्यम के नाम से जानते हैं।
और अधिक जानें:
संचार के किन्हीं दो कार्यों का उल्लेख कीजिए।
https://brainly.in/question/12782294