Sanchari rog par 500 words ka nibandh
Answers
Answer:
ʜɪɪ☺
ǫᴜᴇsᴛɪᴏɴ
sᴀɴᴄʜᴀʀɪ ʀᴏɢ ɴɪʙᴀɴᴅʜ
ᴀɴsᴡᴇʀ:-
संसू, बहराइच : तराई में जागरूकता के जरिए संचारी रोग पर नियंत्रण को लेकर सोमवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर दस्तक अभियान रैली का शुभारंभ किया। मंगलवार से आशा, आंगनबाड़ी व एएनएम की टोली घर-घर दस्तक देकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव व उसके लक्षण के बारे में जागरूक करेंगी। अभियान के तहत अन्य विभाग भी अपने स्तर से पंचायतों में साफ-सफाई, जागरूकता समेत विविध कार्यक्रम करेंगे। जिले में हर साल बरसात के मौसम में संचारी रोग जैसे दिमागी बुखार, चिकनगुनिया, मलेरिया व फाइलेरिया तेजी से पांव पसारता है। इसकी चपेट में आकर लोग काल की गाल में समा जाते हैं। जागरूकता के जरिए इन बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। तराई में इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए शासन ने दस्तक अभियान की पहल की है। सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि 10 विभागों को शामिल किया गया है। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम घर-घर जाकर लोगों को बीमारी के बारे में बताएंगी। इलाज न कराने पर होने वाली समस्या व उसके निराकरण की जानकारी देंगी। पंचायती राज विभाग गांवों में साफ-सफाई, बाल विकास विभाग कुपोषण से बचाव, कृषि विभाग संक्रामक रोगों की रोकथाम करने के लिए चूहों पर नियंत्रण को लेकर अभियान चलाएंगे। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन के लिए स्कूल चलो रैली निकाली जाएगी। बीएसए एसके तिवारी, डॉ. आरबी सिंह, डॉ. अजीत चंद्रा, डॉ. योगिता जैन, डॉ. जयंत, अभिषेक कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे। 15 तक चलेगा दस्तक अभियान
डॉ. विकास सिंह ने बताया कि एक से 15 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम पूरे माह चलता रहेगा। जिलास्तरीय टीम कार्यक्रम की मानीटरिग करती रहेगी।
बच्चे को बुखार हो तो अस्पताल में दिखाएं : डीएम
फैजाबाद। सरकार स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनशील है उसकी संवेदनशीलता इस बात से प्रकट होती है कि दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए समय से पूर्व 38 जनपदों में टीकाकरण का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। यह अभियान 15 दिन चलेगा। यह बातें सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय मेें विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारे के शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक ने कहीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि 16 के बाद भी यह अभियान चलता रहेगा। उन्होंने अपील की कि बच्चे को बुखार होने पर उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में दिखायें क्योंकि वह दिमागी बुखार हो सकता है। बच्चों का टीकाकरण करायें, घरों के आस-पास सफाई रखें व कहीं भी जलभराव न होने दें। आसपास किसी को बुखार हो तो उसे अस्पताल जाने के लिये प्रेरित करें।
मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि जागरूकता ही बचाव है। एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। सीएमओ डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है और रोग के उपरांत शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता है। कार्यक्रम में नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता व डीएम ने लोगों को दिमागी बुखार से बचाव के लिए सतत प्रयास करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएमएस डॉ श्रीकांत शुक्ला, अस्पताल मैनेजर संजीव पांडेय, अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे।