Hindi, asked by ANUKULCHIN5561, 7 months ago

Sandesh lekhan on Birthday wishes in hindi

Answers

Answered by vanshmistry06
0

Answer:

Happy Birthday and Happy Navratri

Answered by abhinavraj980161
4

Answer:

Happy birthday

Explanation:

जन्मदिन एक ऐसा मौका होता है, जब आप अपने सबसे करीबी को तहे-दिल से विश करना चाहते हैं, लेकिन कई बार आप जो कहना चाहते हैं, वह कह नहीं पाते। ऐसे में आप उन्हें जब कुछ शब्दों में पिरो कर जन्मदिन की शुभकामनाएं या फिर यूँ कहें हैप्पी बर्थडे मैसेज (birthday wishes) देते हैं तो वे बेहद खुश होते हैं, फिर चाहे वे आपके दोस्त हों, माता -पिता हों या भाई-बहन।

जन्मदिन के मौके पर उन्हें स्पेशल महसूस कराने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है, खासतौर से जब वे आपसे दूर रह रहे हों या फिर आप उनके सामने होकर भी अपनी जज़्बात का इज़हार सही शब्दों में न कर पा रहे हों। ऐसे में चंद लफ्ज ही कभी-कभी काफी होते हैं, जब आप उन्हें बता पाएं कि आपकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है। इस लेख में हम भाई-बहन, माता-पिता और बेटे-बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश लेकर आए हैं, ताकि आपके दिल की बात आपके चाहने वालों तक पहुंच जाए।

Thankyou

HOPE THIS HELPS YOU

Similar questions