Hindi, asked by Smijoy24, 7 months ago

Sandesh (moral) of the story 'kafan' written by munshi premchand in hindi?

Answers

Answered by sumersingh34622
5

Answer:

उद्देश्य की दृष्टि से यह कहानी यथार्थवादी है। आर्थिक विषमता वाले समाज में एक ओर तथाकथित धनी लोग बैठे-बैठे दुनिया के सारे आनंद लेते है तथा निर्धन मजदूर कड़ी मेहनत करके भी दो जून की रोटी भी नहीं जूटा पाते। लेखक ने घीसू और माधव के कामचोर हो जाने को उचित माना है। लेखक ने यहां किसान मजदूरों में चेतना जगाने का प्रयास किया है। आर्थिक शोषण के विरुद्ध क्रांति की भावना भरना उसका उद्देश्य है। गरीबी व्यक्ति को किस स्तर तक संवेदना शून्य व जड़ बना सकती है, घीसू और माधव इसके ज्वलंत उदाहरण है। किसी भी सभ्य समाज को आर्थिक स्थिति की ऐसी विषमता चिंतनशील प्राणी को सोचने पर अवश्य बाध्य करेगी।

Similar questions