Hindi, asked by chouhan22, 1 year ago

Sandhi Ke Kitne Bhed Hote Hain​

Answers

Answered by Anonymous
23

paanch bhed hote hen^_^

#Stay blessed


Anonymous: hi
Annesha672: naamu i have few questions for you, please reply
Annesha672: ab tere bari hai, mai kya hu?
Annesha672: mai kaun hu?
Annesha672: meri answer k niche tune kya likha hai
Answered by bhatiamona
43

संधि के कितने भेद होते हैं|

संधि

जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं। दूसरें शब्दों में संधि किये गये शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है।

संधि के तीन भेद होते हैं :

  • स्वर संधि
  • व्यंजन संधि
  • विसर्ग संधि  

1. स्वर संधि

स्वर संधि में दो स्वरों के मिलने से उनमें जो परिवर्तन आता है, तो वह स्वर संधि कहलाती है।  

2. व्यंजन संधि

व्यंजन संधि में करते समय व्यंजन के साथ स्वर या कोई व्यंजन के मिलने से जो रूप में परिवर्तन होता है, उसे ही व्यंजन संधि कहते हैं।

3. विसर्ग संधि

जब संधि करते समय  विसर्ग के बाद स्वर या व्यंजन वर्ण के आने से जो परिवर्तन होता है, हम उसे विसर्ग संधि कहते हैं।

Similar questions