Hindi, asked by sanvikamathurgmail, 11 months ago

sandhi viched of अनुज​

Answers

Answered by priyanshu840
7

anu +j is right answer

Answered by shishir303
5

अनुज का संधि-विच्छेद इस प्रकार होगा...

अनुज — अनु + ज

संधि = व्यंजन संधि

Explanation:

अनु का अर्थ है, पीछे और ज का अर्थ है जन्म लेने वाला

अर्थात पीछे जन्म लेने वाला।

अनुज छोटे भाई के संदर्भ में प्रयुक्त होता है।

दो वर्णों या दो शब्दों के परस्पर मेल को संधि कहलाता है। संधि से बने शब्द को उनके मूल स्वर में पृथक कर देना संधि-विच्छेद या संधि विग्रह कहलाता है।

संधि में प्रथम शब्द के अंतिम वर्ण और द्वितीय शब्द के प्रथम वर्ण के स्वरूप में परिवर्तन करके दोनों का शब्दों का परस्पर मेल कर दिया जाता है।

संधि से बने शब्द में मौजूद वर्णों को यदि उनके मूल स्वरूप मे लाया जाये तो ये क्रिया ‘संधि-विच्छेद या संधि-विग्रह कहलाताी है।

Similar questions