Hindi, asked by manashiroy1980, 11 months ago

sandhi viched of joddin​

Answers

Answered by rohitmakattil
0

Answer:

jod + din is the vichd,....

Answered by jayathakur3939
0

जोदिन का संधि विछेद :- जो +दिन

संधि की परिभाषा :-

संधि दो शब्दों से मिलकर बना है – सम् + धि। जिसका अर्थ होता है ‘मिलना ‘। हमारी हिंदी भाषा में संधि के द्वारा पुरे शब्दों को लिखने की परम्परा नहीं है । लेकिन संस्कृत में संधि के बिना कोई काम नहीं चलता। संस्कृत की व्याकरण की परम्परा बहुत पुरानी है। संस्कृत भाषा को अच्छी तरह जानने के लिए व्याकरण को पढना जरूरी है । जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं । अथार्त संधि किये गये शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है । जब दो शब्द आपस में मिलकर कोई तीसरा शब्द बनती हैं तब जो परिवर्तन होता है , उसे संधि कहते हैं।

उदहारण :- हिमालय - हिम + आलय , सत् + आनंद - सदानंद।

संधि के प्रकार  :-

संधि तीन प्रकार की होती हैं :-

1. स्वर संधि

2. व्यंजन संधि

3. विसर्ग संधि

Similar questions