Hindi, asked by baishnab17, 1 year ago

Sandhi viched of Pankaj​

Answers

Answered by divyanshu494540
14

प्+अं+क्+अ+ज्+अ hope it helps tou

Answered by bhatiamona
12

पंकज का संधि विच्छेद होगा..

संधि विच्छेद

जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं। दूसरे शब्दों में संधि किए  गए शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है।

पंकज = पंक + ज

इसमें दीर्घ संधि होगी।

अर्थात कीचड़ में जन्म लेने वाला

पंक का अर्थ है, कीचड़ और ज जन्म के लिये प्रयुक्त है...

पंकज कमल का पर्यायवाची है,

कमल ही कीचड़ में जन्म लेता है, वहीं पर खिलता फूलता है।

Similar questions