Hindi, asked by nidhi760, 1 year ago

Sandhi viched Pushpanjali

Answers

Answered by bhatiamona
1

पुष्पांजलि का संधि विच्छेद

पुष्पांजलि : पुष्प+अंजलि

संधि विच्छेद  

जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं। दूसरे शब्दों में संधि किए  गये शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...

https://brainly.in/question/18883615

1. संधि-विच्छेद कीजिए और संधि का नाम लिखिए-

रजनीश ...."रजनी

दीर्घ संधि

ईश

Answered by JackelineCasarez
0

पुष्प + अंजलि

Explanation:

  • जब दो वर्ण मिलकर मूल पद में कोई परिवर्तन लाते हैं उसे संधि कहते हैं। जिससे उसका अर्थ समझने में आसानी होती है।
  • संधि-विच्छेद करते समय दोनों पदों को अलग करके उनके मूल स्वरुप में लिखा जाता है।
  • पुष्पांजलि का संधि-विच्छेद करते समय पुष्प + अंजलि दोनों पदों के मूल रूप हैं।

Learn more: संधि-विच्छेद

brainly.in/question/16473358

Similar questions