Hindi, asked by Deepak2417, 7 months ago

Sandhi vichede

वागीश: =

क) वाक् + ईश:
ख) वाग + ईश:​

Answers

Answered by sakshi6756
4
1st option वाक् + ईश

Explanation : 'वागीश' का संधि-विच्छेद वाक् + ईशहोगा। संधि की परिभाषा के अनुसार दो वर्णों के मेल से उत्पन्न विकार को व्याकरण में संधि कहते है। सरल शब्दों में कहे तो दो निर्दिष्ट अक्षरों के पास-पास आने के कारण, उनके संयोग से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे संधि कहते है। संधि तीन प्रकार की होती है–1 स्वर संधि 2. व्यंजन संधि 3. विसर्ग संधि। संधि विग्रह यानि संधि विच्छेद के अधिकतर सवाल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे–संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, सब–इंस्पेक्टर्स, रेलवे भर्ती, समूह 'ग', टीईटी, बी.एड, वन विभाग भर्ती आदि में पूछे जाते है।
Similar questions