sangati Mahto batate Hue Mitra ko Patra likhe
Answers
Answer:
स्थान : पटना
दिनांक : 23 फरवरी 2020
प्रिय अनुराग
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि संगत का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है । तुम्हें पता होगा हमारे विद्यालय में कुछ छात्र बहुत ही गंदे हैं अर्थात उनका व्यवहार और विचार बहुत ही गंदा है । जिसके कारण उसका आचरण और संगत भी खराब है । मैं तुम्हें सलाह देता हूं , मैं तुम्हारा एक प्रिय मित्र और एक अच्छा सखा हूं , जिसके कारण मैं तुम्हें आगाह करता हूं कि तुम बुरी संगत में मत पड़ना । हम लोग अच्छे आचरण वाले लोग हैं । इसीलिए हम लोग बुरी संगति से बहुत दूर रहते हैं । इसीलिए कभी बुरे का साथ मत देना और बुरी संगति से हमेशा दूर रहना ।
" संगत से गुण आत है "
" संगत से गुण जात है ''
यह कहावत बहुत ही पुरानी है , लेकिन 100% सत्य है ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
निशांत
Answer:
R 50/2
नांगलोई,
नई दिल्ली - 110025,
21.08.2019
प्रिय राखी,
मैं यहां कुशल मंगल हूँऔर आशा करती हूँ कि तुम भी वहां कुशल होगी I यह तुम्हारी खुशकिस्मती है कि तुम्हारे माता-पिता ने तुम्हें शहर पढ़ने के लिए भेजा I मैं आशा करती हूँ उस नए माहौल में तुम अपने मित्र बहुत सोच समझकर बनाओगी I मित्रों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा स्थान हैं I इसलिए उनका सही होना बहुत आवश्यक है I सत्संगति से ही मानव का कल्याण हो पाता है I इसलिए तुम अपनी संगति अच्छी रखना I मैं आशा करती हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगी और अपने मित्र सोच समझ कर चुनोगी I
तुम्हारा मित्र
प प्रियांशू