Hindi, asked by lavnish123, 1 year ago

sangati/satsangati ka prabhav pe 2 shlok ya sukti ya slogan

Answers

Answered by riddhi66
6
sangati
.......!!!!!!!
Attachments:

riddhi66: ☺️
Answered by Anonymous
3

संगति ( सत्संगति ) के प्रभाव पर श्लोक /

सूक्ति/ स्लोगन कुछ इस प्रकार है :-

स्लोगन कुछ इस प्रकार है :-

संगति में जो फंसा ,

कभी नहीं उठ सका ....

जितना ध्यान लड़की / लड़का को ब्याहने

में है, उतना ही ध्यान संगति को चुनने में करें ।

संस्कृत के श्लोक कुछ इस प्रकार है :-

हीयते हि मतिस्तात् , हीनैः सह समागतात्।

समैस्च समतामेति , विशिष्टैश्च विशिष्टितम् ॥

महाजनस्य संसर्गः, कस्य नोन्नतिकारकः।

पद्मपत्रस्थितं तोयम्, धत्ते मुक्ताफलश्रियम् ॥

संगति पर कबीरदास की सूक्तियां कुछ

इस प्रकार है :-

कबीर संगत साधु की, नित प्रति कीजै

जाय |

दुरमति दूर बहावासी, देशी सुमति बताय ||

कबीर संगत साधु की, जौ की भूसी खाय |

खीर खांड़ भोजन मिलै, साकत संग न जाय ||

Similar questions