Hindi, asked by nandinirajput1, 8 months ago

Sangya ke Bhed ka udaharan sahit varnan kijiye​

Answers

Answered by mugdha10
8

\huge\star\underline\mathfrak\red{Answer:-}

संज्ञा के पांच भेद होते हैं:

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
  2. भाववाचक संज्ञा
  3. जातिवाचक संज्ञा
  4. द्रव्यवाचक संज्ञा
  5. समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण (vyakti vachak sangya in hindi examples)

  • रमेश बाहर खेल रहा है।

  • महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेलते हैं।

  • मैं भारत में रहता हूँ।

  • महाभारत एक महान ग्रन्थ है।

  • अमिताभ बच्चन कलाकार हैं।

जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण (jati vachak sangya examples in hindi)

  • स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।

  • बिल्ली चूहे खाती है।

  • पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं।

भाववाचक संज्ञा के उदाहरण (bhav vachak sangya examples in hindi)

  • ज्यादा दोड़ने से मुझे थकान हो जाती है।

  • लगातार परिश्रम करने से सफलता मिलेगी।

द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण (drvya vachak sangya examples in hindi)

  • मेरे पास सोने के आभूषण हैं।

  • एक किलो तेल लेकर आओ।

  • मुझे दाल पसंद है।

समुदायवाचक संज्ञा के उदाहरण (samuday vachak sangya examples in hindi)

  • भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है।

  • कल बस स्टैंड पर भीड़ जमा हो गयी।

  • मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
Answered by srivastavhena
2

Answer:

संज्ञा- किसी व्यक्ति, वस्तु, गुण, स्थान, क्रिया और भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के भेद --

मूलतः संज्ञा के तीन प्रकार है:-

१) जातिवाचक

२) भाववाचक

३) व्यक्तिवाचक

जातिवचक-- जिस शब्द से किसी जाति का संपूर्ण बो होता है या उसकी पूरी श्रेणी या वर्ग का बोध हो उसे जातिवचक संज्ञा कहते हैं जैसे-- लड़का , मोटरसाइकिल, पहाड़ आदि

भाववाचक-- जिस शब्द से किसी वस्तु ,पदार्थ, या प्राणी की दशा उसकी स्तिथि और भाव का पता चले उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं जैसे -- गर्मी, सर्दी, बुढ़ापा आदि

व्यक्तिवाचक-- जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष स्थान , व्यक्ति, या वस्तु का पता चले उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है जैसे-- भारत, भगत सिंह, रामायण आदि

PLEASE MARK AS BRAINLIEST ANSWER....

Similar questions